Tuesday, May 24, 2016

कर्तव्य निभाएँ

                                                       अपना कर्तव्य निभाएँ

नीलम अपने ससुर के निधन के तेरहवें दिन अपने मित्रों से मिलने सजधज कर निकलने को तैयार हो रही थी। उसकी ताई सास ने उसकी सास से कहा कि उसे समझाए कि इस समय दोस्तों से मिलने जाना अच्छा नहीं लगेगा। सास ने कहा, " मेरी बात बहू मानेगी नहीं, बोलकर बेकार अपना अपमान क्यों करवाऊँ ?" देवरानी की बात ने ज़ेठानी को सोचने पर मजबूर कर दिया। ताईसास ने बहू से कहा, " बेटा तुम अपने दोस्तों से मिलना चाहती हो तो उन्हें घर पर बुलवा लो, क्योंकि तुम्हारे ससुर को गुज़रे अभी बारह दिन ही बीते हैं, ऐसे में तुम घर से बाहर घूमोगी तो लोग बेकार की बातें बनाएँगें"। ताईसास की बात को अनसुना कर नीलम घर से निकल गई। उसकी सास ने अपनी ज़ेठानी से कहा-"देखा ना जीजी, आपकी बेइज़्ज़ती करके चली गई। मैं जानती थी वो मानेगी नहीं। तभी तो आपको भी कहने से मना कर रही थी।"
ज़ेठानी ने देवरानी को देखा और बोली-" इस नई पीढ़ी की धृष्टता के सामने क्या हम अपना कर्तव्य भूल जाएँ ? बड़ों का फ़र्ज़ है अपने से छोटों को सही राह दिखलाना, हमें अपने दायित्व को निभाना चाहिए, परिणाम की चिंता ऊपरवाला करेगा।"
आज के अभिभावक अपने बच्चों से कुछ भी कहने से घबराते हैं। अपनी कमज़ोरी को छिपाने के लिए उन्हें  अक्सर यह कहते हुए सुना है कि ये आजकल के बच्चे हैं, इन्हें कुछ भी कहने से पहले सोचना पड़ता है। पीढ़ियों के बीच विचारों का मतभेद  हर युग और हर काल में रहा है और रहेगा, इसके चलते बुज़ुर्ग अपने अनुभव के ज्ञान से युवा पीढ़ी को वंचित नहीं रख सकते। बच्चों का मार्गदर्शन करना बड़ों का उत्तरदायित्व होता है, जिसका निर्वाह उन्हें हर हाल में करना चाहिए। उचित-अनुचित, सही-ग़लत की शिक्षा देने से पहले ही नई पीढ़ी को दोषी क़रार देना ठीक नहीं है। बड़े अपना फ़र्ज़  अदा करें और बच्चों को अपना कर्तव्य निभाने का मौक़ा दें।

No comments:

Post a Comment